इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
OPPO F19s भारत में 27 सितंबर को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। माना जा रहा है कि 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली बिग बिलियन डेज सेल के दौरान इस फोन को बेचा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि OPPO F19s के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19 या 20 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।
आमतौर पर गोल्ड कलर स्मार्टफोन में देखने में नहीं आता है। लेकिन OPPO F19s की जो तस्वीर सामने आई है उससे पता चलता है कि नया ओप्पो ग्लो गोल्ड कलर वेरिएंट में आएगा। इसके पिछले हिस्से में गोल किनारों के साथ रेक्टंगुलर कैमरा मोड्यूल है। इसमें 48MP के मुख्य कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। बैक पैनल पर न तो फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाई देता है और न ही साइड में लगे पावर बटन पर। यानि कि ओप्पो के इस फोन में इन फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हो सकता है।
Also Read : Realme के इस फोन की लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन
OPPO F19s में फ्रंट कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट के साथ 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। फ्रंट कैमरा में 16MP Sony IMX471 सेंसर है। पीछे की तरफ, ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमें 48MP का मुख्य कैमरा है और मैक्रो शूटिंग और डेप्थ सेंसिंग के लिए दो 2MP शूटर होंगे। इस स्मार्टफोन की मोटाई 7.95mm है और इसमें 2D कर्व्ड बॉडी है। बताया जाता है कि OPPO F19s में स्नैपड्रैगन 662 SoC होगा। इसके अलावा OPPO F19s में 6GB RAM के साथ-साथ एक विस्तारित RAM फीचर मिलेगा। यह 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी से पावर लेगा।
Also Read : Redmi ने 16 जीबी रैम वाला गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च
Budget 2025: मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट 2025-26 में…
दरअसल, बीएनपी लगातार अंतरिम सरकार से मांग कर रही है कि देश में जल्द से…
Jellyfish Never Die: प्रकृति पर हर जीव का जीवन निश्चित रहता है, लेकिन एक ऐसा…
India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक चंदे को लेकर…
Facts About New Born Baby: क्यों बच्चे के पैदा होते ही सबसे पहले उसे पहनाएं…
India News (इंडिया न्यूज),up news: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जंक्शन…