इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : 

OPPO K9 Pro : Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन्स OPPO K9 Pro को हाल ही में दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन दो कलर ओब्सीडियन ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू रंगो के साथ आया था। पर ओप्पो अब अपने इस स्मार्टफोन को एक नए कलर नियॉन सिल्वर को जल्द लॉन्च कर सकता है। ओप्पो इस नए कलर वेरिएंट को 20 अक्टूबर को लॉन्च करेगा।

Specifications of Oppo K9 Pro

Oppo K9 Pro नियॉन सिल्वर वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन्स बाकि वेरिएंट के समान ही होगी। इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। Oppo K9 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10, DCI-P3 वाइड कलर सरगम ​​और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 परसेंट है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें लगा है मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर , जो 12GB तक रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ है।

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है प्राइमरी लेंस की बात करें तो इसमें 64MP f/1.7 प्राइमरी सेंसर, 119º फील्ड ऑफ़ व्यू इसमें 8MP f/2.2 सुपर वाइड-एंगल कैमरा और 2MP f/ 3पी लेंस के साथ 2.4 मैक्रो कैमरा जो 4 सीएम मैक्रो फोटो शूट कर सकता है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जो ColorOS 11 पर चलता है। फ़ोन में 60W सुपर फ्लैश चार्जिंग दी गई है इसके साथ ही 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

Also Read : Best Phone Under 15K दमदार फीचर्स से लेस 15 हज़ार के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स

Connect With Us : Twitter Facebook