इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Oppo K9 Pro : ओप्पो कल अपना नया स्मार्टफोन चीन में लांच करने जा रहा है लांच से पहले इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हुई है। आइये जानते है लॉच से पहले इसकी सारी स्पेसिफिकेशन।

Specification of Oppo K9 Pro

Oppo ने चीनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Weibo पर Oppo K9 Pro के मेन फीचर्स को कन्फर्म किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने ये बताया है कि यह फोन एक 6.43-इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा। बैटरी की बात करें तो ओप्पो का यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी और 60W के सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

बैटरी की खास बात यह है कि कंपनी इस बार एक ऐसी नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है जिससे फोन केवल 16 मिनट में 0 से 50% चार्जिंग पर पहुंच जाएगा। अगर आप अपने फोन को रात भर चार्जिंग पर लगाकर रखते हैं तो ये न तो हीट-अप होगा और न ही इसकी बैटरी खराब होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्मार्ट फाइव-कोर सेफटी प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है। साथ ही, इसमें यूजर को 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 90fps सपोर्ट और HDR 10 सपोर्ट भी मिलेगा।

Also Read : Best Phone Under 20K

Connect With Us: Twitter facebook