इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Oppo K9s : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo K9s से पर्दा उठा दिया है। चीन की रीटेलर साइट्स पर इस फ़ोन की pre बुकिंग शुरू हो गई है । साइट पर इस फ़ोन के डिजाइन और कुछ अन्य जानकारी देखने को मिलती है। रेंडर्स में फोन के कलर वेरिएंट्स भी सामने आए हैं। जहां तक ​​​​डिजाइन का सवाल है, Oppo K9s में सामने की तरफ एक पंच-होल डिस्प्ले, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और पीछे की तरफ 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

ये होंगे कलर ऑप्शन (Oppo K9s)

  • मैजिक पर्पल क्विकसैंड
  • नियॉन सिल्वर सी
  • ओब्सीडियन वॉरियर

फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स (Oppo K9s)

एक रिपोर्ट के अनुसार पता चलता है कि Oppo K9s में 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट और गेमिंग के लिए X-एक्सिस लीनियर मोटर जैसे फीचर्स होंगे। हैंडसेट दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा जैसे 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। फिलहाल, इन वेरिएंट्स की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.59-इंच की LTPS FHD+ 120Hz स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसमें आगे की तरफ 16MP कैमरा और रियर में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई देता है। फोन में 4,880mAh की बैटरी मिल सकती है। साथ में 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन Android 11 OS के साथ आ सकता है।

Also Read : Teclast T50 Tablet हुआ लॉन्च, जानिए क्या है ख़ास

Also Read : BMW C 400 GT : भारत का सबसे महंगा स्कूटर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Connect With Us : Twitter Facebook