India News (इंडिया न्यूज), Oppo F27 5G: ओप्पो ने भारत में शानदार कैमरे वाला एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी का यह फोन हाल ही में लॉन्च हुई ओप्पो F27 प्रो सीरीज का बेस मॉडल है। कंपनी ने इसे गुपचुप तरीके से भारतीय बाजार में उतारा है। पिछले कुछ दिनों से इस फोन को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आ रही थीं। ओप्पो F27 प्रो+ भारत में IP69 रेटिंग के साथ आने वाला पहला फोन है, जो पानी में डूबने से भी खराब नहीं होता है। ओप्पो का यह फोन दमदार फीचर्स के साथ भी आता है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
क्या है कीमत?
ओप्पो F27 5G को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है। इस फोन की बिक्री कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के साथ-साथ Amazon और Flipkart पर आयोजित की जाएगी। कंपनी इस फोन की खरीद पर 2,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।
Aaj Ka Panchang: आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Oppo F27 5G के फीचर्स
- ओप्पो का यह फोन 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है।
- इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
- ओप्पो के इस फोन की रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
- ओप्पो F27 5G में 5000mAh की बैटरी के साथ 45W सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 पर काम करता है।
- ओप्पो का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।