इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अगर आप भी एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट का अनुभव मिस कर रहे हैं तो ओप्पो आपकी इस दिक्कत का सोल्यूशन लेकर आ गया है। ओप्पो ने कल, यानी 8 सितंबर को अपने नये इयर बड्स, Oppo Enco Buds TWS Earphones भारत में लॉन्च किए हैं जो कम कीमत में आपको एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट के अनुभव के साथ-साथ बहुत सारे कमाल के फीचर्स देगा। आइए इन इयर बड्स के बारे में और जानते हैं…
कंपनी का ऐसा कहना है कि ये इयर बड्स 8mm के डाइनैमिक ड्राइवर्स से पावर्ड हैं जिनकी मदद से ये यूजर को एक कॉन्सर्ट जैसा बेस का अनुभव देंगे। ये AAC और SBS ब्लूटूथ कोड्क्स को सपोर्ट करते हैं 20Hz से 20,000Hz की फ्रीक्वेन्सी रेंज के साथ आते हैं। ये इयरबड्स डस्ट और वॉटर रेजिस्टेन्स के लिए IP54 रेटेड हैं।
Read more :- Xiaomi जल्द लॉन्च करेगी Mi 11 Lite 5G NE
कंपनी की मानें तो इन इयरबड्स में AI पर आधारित एक नॉइज कैंसिलेशन फीचर है जिससे इयरबड्स कॉल्स के दौरान पीछे के शोर को ब्लॉक करने के लिए अलग-अलग तरह के शोर में अंतर कर पाएंगे। साथ ही, ये इयरबड्स लो-लैटेन्सी गेमिंग मोड के साथ आते हैं जो एक ट्रिपल-गैप जेस्चर से ऐक्टिवेट होता है 80m की लैटेन्सी डिलिवर करता है।
Read More :- 13 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है Tecno का नया स्मार्टफोन
ये इयरफोन्स चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी के साथ आते हैं जिससे इन इयरफोन्स को कुल 24 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। हर इयरबड की 40mAh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर उन्हें छह घंटे तक चलने देती है। आप इन्हें टाइप-सी यूएसबी पोर्ट से एक घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।
Read More :- iPhone 13 लॉन्च का समय और लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए सारी जानकारी
ओप्पो के इन इयरबड्स का खास ओपन-अप ऑटो कनेक्शन आपके स्मार्टफोन से इन्हें वैसे ही कनेक्ट कर देगा जैसे ही इनके चार्जिंग केस का ढक्कन खुलेगा। यूजर इन्हें ब्लूटूथ 5.2v के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं और इनमें कनेक्शन के लिए 10m की रेंज भी दी गई है। इन पर मौजूद टच कंट्रोल्स से आप गाना पॉज कर सकते हैं, बदल सकते हैं और आवाज को बढ़ा-घटा सकते हैं। इन कंट्रोल्स को आप अपने हिसाब से, HeyMelody कम्पैनियन एप के जरिए अड्जस्ट कर सकते हैं। यह एप फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Read More :- OnePlus 9 5G पर धमाकेदार ऑफर
8 सितंबर को लॉन्च हुए ओप्पो एन्को बड्स टीडब्ल्यूएस इयरफोन्स को आप 14 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। 14 से 16 सितंबर तक 1,999 रुपये की कीमत वाले ये इयरबड्स आपको 1,799 रुपये की खास कीमत पर मिलेंगे। साथ ही, ये केवल सफेद रंग में खरीदे जा सकेंगे।
Khaqan Shahnawaz: पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस…
Time Traveller: सर्गेइ पोनोमैरेंको ने कीव में अधिकारियों को बताया कि वह 1932 से सीधे…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सीकर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…