इंडिया न्यूज़, Gadgets News: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने फोन्स के मध्य से भारत में अच्छा नाम कमाया है। पर वहीं अब कंपनी ने भारत में अपना पहला टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Oppo ने इस टैबलेट को Oppo Pad Air नाम से पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने Reno 8 सीरीज और Enco X2 TWS ईयरबड्स भी लॉन्च किए है। जानकारी के अनुसार इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon चिपसेट देखने को मिलता है। इस टैबलेट को यूजर की डिमांड को देखते हुए काफी स्लिम डिज़ाइन और लाइट वेट बनाया गया है। यह एक बजट रेंज में आने वाला शानदार टेबलेट है। आइये जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स…
जानें Oppo Pad Air के फीचर्स
- अगर इस टैबलेट के वजन की बात करें तो ये काफी हलके डिजाइन के साथ मार्किट में पेश किया गया है इस टैबलेट का वजन सिर्फ 440 ग्राम ही है। टैबलेट मेट फिनिश के साथ आता है। इसकी स्क्रीन की बात करें तो इसमें IPS LCD स्क्रीन दी गई है। जिसका पिक्सेल रेज्योलूशन 2000×1200 है।
- Oppo Pad Air में 2048 लेवल्स तक का ब्राइटनेस मिलता है, जो ऑटोमैटिक भी कार्य करता है। इस Oppo Pad Air में Life Smart Stylus Pen का भी स्पोर्ट दिया गया है। इसके आलावा इसमें किसी थर्ड पार्टी पेनस का भी प्रयोग कर सकते है।
- जानकारी के अनुसार इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है। इसके आलावा इसमें 4GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज भी मिलता है। इसकी RAM को 3GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। जबकि स्टोरेज को बढ़ने के लिए microSD कार्ड का भी स्पोर्ट मिलता है।
- इस Oppo Pad एयर में 7100mAh की बैटरी मिलती है इसके साथ ही Dolby Atmos टेक्नोलॉजी को स्पोर्ट करने वाला क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसे ग्रे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
Oppo Pad Air की कीमत
इस टैबलेट को कंपनी ने दो स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया है। इसमें पहला 4GB रैम के साथ 64GB का और दूसरा वेरिएंट 4GB रैम के साथ 128GB वेरियंट मिलता है। इसमें अगर 64GB स्टोरेज वाले विकल्प की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसके अलावा 128GB स्टोरेज वाले टैबलेट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।
ये भी पढ़े : डॉल्बी एटमॉस, eARC के साथ Devialet Dione साउंडबार भारत में लॉन्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप
ये भी पढ़े : हिल होल्ड और कॉलिंग फीचर के साथ मूवओएस 3 का अपडेट, लॉन्च डेट की घोषणा, जानिए अन्य फीचर्स
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !