इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
ओप्पो कंपनी ने हाल ही में अपने पहले टैबलेट Oppo Pad को चीन में लॉन्च किया था। चीन के बाद अब कंपनी इस टैबलेट को भारत में लाने वाली है। लीक्स के ज़रिये मिली जानकारी में Oppo Pad की भारत में लॉन्चिंग टाइमलाइन और कीमत की का खुलासा किया गया है। आइये जानते है लीक्स के ज़रिये मिली इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल्स।
Also Read :- Netflix ने 100 दिनों से भी कम समय में अपने 2 लाख सब्सक्राइबर्स को खोया, जानिए क्या है वजह
टिप्सटर Mukul Sharma द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार Oppo Pad को भारत में जून और जुलाई के बीच में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इस टैबलेट की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होने की संभावना है। बता दें, चीन में इस टैबलेट के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2299 (लगभग 27,500 रुपये) है, जिसमें इसका 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
इस टैब को फरवरी महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह Android 11-बेस्ड ColorsOS 12 पर काम करता है। इसमें 11 इंच का (2,560×1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है।
इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह टैब Oppo के smart stylus सपोर्ट के साथ आया है। इसके अलावा, यह Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए Oppo Pad के बैक साइड में 13MP का कैमरा और LED फ्लैश लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब में 8,360mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कंपनी का दावा है कि यह टैब सिंगल चार्ज पर 16 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक एक्सपीरियंस देता है। इसका वजन लगभग 507 ग्राम है और यह 6.99mm पतला है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Also Read:- Battlegrounds Mobile India : क्राफ्टन ने बीजीएमआई आधारित वेबटून की घोषणा की, जानिए पूरी डिटेल्स
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…