India News (इंडिया न्यूज), Cars With Panoramic Sunroof: इन दिनों सनरूफ फीचर काफी पॉपुलर चल रही है। हालांकि पहले सिंगल-पेन यूनिट तक ही यह सीमित था, लेकिन अब कई कार कंपनियों ने अपने प्रीमियम मॉडलों में डुअल-पेन यूनिट या फिर पैनोरमिक सनरूफ की पेशकश कर रही हैं। इसलिए आज हम आपको देश में मौजूद कुछ बेहतर कारों के हम बात करने जा रहे हैं। जिसकी कीमत 20 लाख रुपये भी कम है।
Hyundai Creta यह भारत की सबसे किफायती कार है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया जाता है। यह फीचर मिड-स्पेक एस+ नाइट वेरिएंट मिलता है। यह कार ऑल-ब्लैक थीम में आती है। कंपनी जल्द ही इसका अपडेटेड वर्जन भी लाने वाली है, जिसमें ढेर सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
इसके बाद दूसरे ऑप्शन के तौर पर, एमजी एस्टर है। इसके मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इस वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट का सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे अन्य फीचर्स से लैस है।
बात अगर किआ सेल्टोस के प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट में सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता था। हालांकि, इस साल जुलाई महिने में कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। जिसकी शुरुआत मिड-स्पेक HTK + वेरिएंट से होती है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी यह पहली कार है, जो कि पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है। यह फीचर अल्फा वेरिएंट के पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों में दिया गया है। जिसकी कीमत 15.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन या फिर 1.5-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है।
टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर भी एक बेहतर विकल्प आपके लिए है। हालांकि, टोयोटा थोड़ी ज्यादा कीमत पर यह हाइराइडर में पैनोरमिक सनरूफ देती है। Hyryder के दूसरे टॉप-वेरिएंट से एक पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, इसकी कीमत 16.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Mandir: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल बाद कार्तिकेय…
India News (इंडिया न्यूज), Religion Change: मध्य प्रदेश के डबरा में एक युवती के शारीरिक…
Jaggery tea: ठंडी के मौसम में लोग शरीर को गर्माहट देने वाली चीजों का सेवन…
9 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शव के पैर…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Alert: पूरे प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग…