होम / PC Market:Traditional PC Market  की हालत खराब, HP ने मारी बाजी

PC Market:Traditional PC Market  की हालत खराब, HP ने मारी बाजी

Reepu kumari • LAST UPDATED : August 18, 2023, 6:35 am IST

India News (इंडिया न्यूज), PC Market: अक्सर कुछ नया पुराने को रिप्लेस कर देता है। बदलते दौर के साथ कम्प्यूटर का भी यही हाल है। आज स्मार्टफोन्स, लैपटॉप या टैबलेट ने कंप्यूटर की जगह ले ली है।

यही कारण है कि इंडियन मार्केट में ट्रेडिशनल पीसी (Traditional PC Market) की हालात बहुत खराब है। बाजार में हर दिन के साथ इसके दाम में गिरावट हो रही है।

जून माह में 3.2 मिलियन यूनिट की बिक्री हुई है। यह आंकड़ा दिखा रहा है कि इसमें 15.3 फीसदी (साल-दर-साल) की गिरावट है।

किसमें कितनी गिरावट

आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार,

  • नोटबुक कैटेगरी में 18.5 फीसदी की गिरावट आई
  • डेस्कटॉप कैटेगरी, जो पिछली तिमाही तक बढ़ोतरी के साथ थी, में भी 7 फीसदी की गिरावट आई
  • उपभोक्ता और वाणिज्यिक दोनों सेगमेंट में 17 और 13.8 फीसदी की गिरावट के साथ लाल रंग में थे।

इस दौरान एचपी का बाजार में दबदबा रहा। एचपी ने 31.1 फीसदी की हिस्सेदारी और उपभोक्ता और वाणिज्यिक दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन रहा। लेनोवो 16.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर बनी रही।

प्रीमियम नोटबुक कैटेगरी पर नजर डालें तो तिमाही दर तिमाही 39 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखी गई। मिली जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन चैनल में साल दर साल 15.8 फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें: Google का जेनरेटिव AI आधारित 21 टूल्स, आपके लिए कितना फायदेमंद ?

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.