इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Pebble Thunder Portable Wireless Speaker : पेबल ने भारत में अपने नए वायरलेस पार्टी स्पीकर Pebble Thunder को लॉन्च कर दिया है। इन स्पीकर को खासतौर पर पार्टी में इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्पीकर में हमें कमाल की साउंड क्वालिटी देखने को मिलत है। इसमें हमें 50W की TWS कनेक्टिविटी दी गई है जिसकी सहायता से आप एक और अन्य स्पीकर को भी इससे कनेक्ट कर सकते हैं। यह स्पीकर दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रे में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसे आप pebblecart.com या ई-कॉमर्स जैसे Amazon और Flipkart से भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करे तो इस स्पीकर में हमें ब्लूटूथ v5.0 मिलता है इसके अलावा इसे आप ऑक्स व एसडी कार्ड के साथ-साथ यूएसबी से भी इस्तेमाल में लाएं सकते हैं। पेबल थंडर पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर की कीमत की बात करे तो यह 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है, हालांकि अमेजन पर इसे 7,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। स्पीकर में आपको इनबिल्ट बैटरी मिलती है जो 5 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ आता है। (Pebble Thunder Portable Wireless Speaker Price)
इस नए शानदार स्पीकर की लॉन्चिंग पर पेबल के सह-संस्थापक कोमल अग्रवाल ने कहा, “पेबल थंडर के साथ हमने एक फीचर-पैक पोर्टेबल पार्टी स्पीकर विकसित किया है। जिसमे दोहरे बास रेडिएटर और बड़े 76 मिमी दोहरे ड्राइवर इसे बेहतर ध्वनि आउटपुट के साथ एक संतुलित बास प्रदान करते हैं। स्पीकर पार्टी को बरकरार रखने के लिए मल्टी-कलर सेंस लाइट्स स्पोर्ट के साथ आता है।
Also Read : OnePlus 10 Pro Launch Date इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है वनप्लस का ये नया स्मार्टफोन
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…