इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
People who Abuse Live Longer: अगर कोई गालियां देने का आदि है तो वो किसी भी स्थिति में गालियां देता नजर आएगा। चाहे फिर वो घर हो या बाहर, ऐसे लोग आपको हर जगह गालियां देते नजर आ ही जाएंगे। वैसे तो गालियां देने वाले लोगों को कोई पसंद नहीं करता है लेकिन एक नई रिसर्च सामने आई है। उसके बाद आप अगर गालियां नहीं देते हैं, तो हो सकता है देने लगेंगे।
नई रिसर्च में सामने आया है कि जो लोग बात बात पर गालियां बकते हैं वो ज्यादा लंबी जिंदगी जीते हैं। गालियां देने से उनका फ़्रस्ट्रेशन कम होता है। साथ ही दिमाग भी स्वस्थ रहता है। ऐसे में रिसर्चर्स ने गालियां देने को हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद बताया है। ये स्टडी न्यूजर्सी के कीन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने की थी। साइंस द्वारा प्रूव हो जाने के बाद अब गालियां देने वाले लोग और दिल खोल कर गालियां देना शुरू कर सकते हैं।
कीन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने अपने शोध में यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स को शामिल किया था। इन स्टूडेंट्स के हाथ को बर्फ के पानी में डुबोकर रखा गया था। शोध में पाया गया कि जो स्टूडेंट्स इस प्रक्रिया के दौरान गाली दे रहे थे, वो अपने हाथों को ज्यादा समय तक ठंडे पानी में डुबोकर रखने में कामयाब हुए हैं। इस आधार पर रिसर्चर्स ने स्टडी के रिजल्ट में लिखा कि गाली देने के कारण दिमाग की फ़्रस्ट्रेशन कम होती है और इंसान का दिमाग स्वस्थ रहता है।
स्टडी के दौरान पाया गया कि जो लोग गालियां नहीं दे रहे थे वो विकत परिस्थिति में जल्दी हार मान लेते हैं। उनमें स्ट्रेस ज्यादा होता है और ये उनके मेन्टल हेल्थ को भी प्रभावित करता है।
Must Read:- Eat These Yellow Fruits to Keep the Heart Healthy, जानें इन्हें खाने के फायदे
Jhansi Medical College Fire: यह प्रीमैच्योर या बीमार शिशुओं को उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार…
Priyanka Gandhi Love Story: प्रियंका गांधी इस समय राजनीति में सक्रीय हो गई हैं। वो…
India News (इंडिया न्यूज), West Champaran: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के कंगली थाना क्षेत्र…
दो बाइक सवार हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सुशांत घोष पर पॉइंट-ब्लैंक रेंज से…
India News (इंडिया न्यूज), Food Department: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में खाद की कालाबाजारी पर…
India News (इंडिया न्यूज़), Viral Video: आपको क्या लगता है यदि कुत्तें और तेंदुए की…