India News (इंडिया न्यूज), Pixel Watch 2 Launch : गूगल ने पिक्सल वॉच 2 को लॉन्च किया है, यह स्मार्टवॉच 24 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आएगी। पिक्सल वॉच 2 में स्ट्रेस काउंट फीचर शामिल किया गया है, जो बाकी स्मार्टवॉच के मुकाबले इस स्मार्टवॉच को अलग बनाता है। इसके अलावा Pixel Watch 2 के जरिए आनी फिजिकल फिटनेस को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
Pixel Watch 2 में Fitbit App को भी शामिल किया है जो आपके रोजाना के स्टेप्स काउंट, कैलोरी बर्न को काउंट करने में सहायक होगा, इस ऐप में के जरिए आपको फिटनेस ट्रैनर की सलाह मिलेगी। साथ ही Pixel Watch 2 में पर्सनल AI असिस्टेंस का सपोर्ट रहेगा।
गूगल ने Pixel Watch 2 को 349 डॉलर की प्राइस में रिवील किया गया है। इंडियन करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत करीब 29069 रुपये होगी। Pixel Watch 2 को आप गूगल की ऑफिशियल पर जाकर साइट के जरिए खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इंडिया में इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से भी आसानी से खरीद सकते है।
बता दें गूगल ने पिक्सल वॉच 2 में दो कलर का ऑप्शन स्काई ब्लू और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। Pixel Watch 2 में Faster Quad-core प्रोसेसर भी दिया है। इसके अलावा पहली बार Pixel Watch 2 में 24 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है जो AOD के साथ उपलब्ध होती है। Pixel Watch 2 में हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए बॉडी रेस्पॉस सेंसर, स्कीन टेम्परेचर और हार्ट रेटिंग सेंसर के लिए सेंसर दिया गया है। ये सभी सेंसर अलग-अलग दिया गया हैं, जो आपको एक्यूरेट हेल्थ कंडीशन के बारे में बताती है।
इसके फीचर्स की बात करें तो पिक्सल वॉच 2 में Fitbit App दिया गया है, जो हार्ट जोन ट्रैनिंग के साथ ही pacw Training को मॉनिटर करता है। साथ ही यह ऐप स्ट्रेस मैनेजमेंट, स्लीप मॉनिटर और Zone min को काउंट करती है। Pixel Watch 2 में इमरजेंसी शेयरिंग फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा पिक्सल वॉच 2 में जीमेल, मैप और कैलेण्डर एक्सिस की सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़े-
India News(इंडिया न्यूज)Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावरस्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह की…
Pakistan Youtuber: पाकिस्तान के दो प्रसिद्ध यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद के लापता होने…
India News (इंडिया न्यूज),Computer Engineer's Suicide Latter: ग्वालियर में रविवार को एक कंप्यूटर इंजीनियर ने…
India News(इंडिया न्यूज),Serbia:सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के बाहरी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है।…
अहमद अल-किदरा ने अपने सात बच्चों को गधे की गाड़ी पर बिठाया और पूर्वी खान…
India News(इंडिया न्यूज) RCB Jersey in Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में इन दिनों…