इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
पोको भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर दी है। यह फ़ोन भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगा। कंपनी ने फ़ोन का शार्ट टीज़र वीडियो भी शेयर किया है। हालांकि, Poco ने फिलहाल लॉन्च इवेंट से जुड़ी किसी प्रकार की कोई जानकारी सांझा नहीं की है। आपको बता दें पोको एम4 प्रो 5जी फोन Redmi Note 11 5G स्मार्टफोन का ही एक रीब्रांडेड वर्ज़न है। जो पिछले साल चीन में लॉन्च हुआ था।
ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए टीज़र के अनुसार भारत में यह फ़ोन 15 फरवरी को लॉन्च होगा। फ़ोन की लॉन्चिंग वर्चुअल इवेंट के जरिये हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो आप इस फ़ोन की लॉन्च को Poco India YouTube, Poco India Facebook और Poco India Instagram पेज पर देख सकते हैं ।
यह फ़ोन पहले ही ग्लोबली लॉन्च हो चुका है, जिससे इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। यह Redmi Note 11 5G का ही रीब्रांडेड वर्ज़न है तो इसकी स्पेसिफिकेशन्स भी Note 11 5G के समान हो सकती है। कहा जा रहा है की फ़ोन में हमें MIUI 12.5 के साथ एंड्रॉयड 11 मिलने वाला है।
साथ ही 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले होगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलने वाला है। फोन को पावर देनी के लिए इसमें मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 810 SoC प्रोसेसर मिलने वाला है। जिसके साथ 6GB की RAM होगी जिसे RAM एक्सपेंशन फीचर की सहायता से 8GB तक बढ़ाया भी जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का है इसके साथ ही 8 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा से आप 119 डिग्री लेंस के साथ शूट कर सकते है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन में 16MP का सेंसर मिलता है।
फ़ोन की यूरोप में कीमत लगभग 19,500 रुपये है जिसमे आपको 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए आपको लगभग 21,200 रुपये देने होंगे। यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। कहा जा रहा है कि फोन की भारतीय कीमत भी इसी के समान होने वाली है।
Also Read : Unpacked Event 2022 कल लॉन्च होगी गैलेक्सी S22 सीरीज़, जानिए सारी डिटेल्स
Also Read : लॉन्च से पहले जानिए Vivo T1 5G की स्पेसिफिकेशन्स और कुछ ख़ास फीचर्स
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में शीतलहर और मैदानों…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha kumbh 2025: आईटीवी नेटवर्क की ओर से महाकुंभ 2025 का महामंच …
India News (इंडिया न्यूज), MP District Presidents: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जिला…
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे मेल मामले में…
India News (इंडिया न्यूज), ED Action: पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ विधायक आलोक मेहता…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh Manch 2025: 14 जनवरी 2025 से प्रयागराज में कुंभ मेले का…