इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
अमेरिकी की जानी मानी कंपनी ATT ने अपना एक बजट 5G फोन ATT Fusion 5G को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल यह फ़ोन कंपनी ने अमेरिका में लॉन्च किया है। इस फ़ोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फ़ोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ कई कमाल के फीचर्स दिए गए है आइये जानते है इनके बारे में…
Specifications of ATT Fusion 5G
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में 6.82 इंच की HD प्लस डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन साइज 720 x 1640 पिक्सल है। साथ ही फ़ोन में सामने की तरफ ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है। फ़ोन की पावर के लिए इसमें लगा है मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर जिसके साथ 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही फ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज कैपिसिटी को बढ़ाया जा सकता है।
Camera Features of ATT Fusion 5G
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसके साथ प्राइमरी कैमरा 48 MP का दिया गया है साथ में तीन और कैमरा दिए गए हैं। इनमें पहला 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा है जो वाइड फोटोज को कैप्चर करेगा जिसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ़ोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी की सभी सुविधाओँ से है लेस
इसके अलावा फ़ोन में डुअल बैंड WiFi, ब्लूटूथ V5.1, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। साथ ही फ़ोन में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ फ़ोन में 4,750mAh की बैटरी दी गई है । फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।
Price Of ATT Fusion 5G
इस फ़ोन की शुरूआती कीमत लगभग 16 हजार रूपये है। यह फ़ोन आज से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Also Read : Vivo V23 Pro 5G : गिरगिट की तरह रंग बदलता है वीवो का यह स्मार्टफोन, इतनी है कीमत