इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
बोट ने भारत में अपने नए ईयरबड्स boAt Airdopes 111 को लॉन्च कर दिया है। इन नए ईयरबड्स में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। ख़ास फीचर्स की बात की जाए तो इन ईयरबड्स में 13mm के ड्राइवर मिलते है साथ ही 28 घंटे की बैटरी लाइफ, Bluetooth 5.1 और IWP टेक्नोलॉजी दी गई है। आइये जानते है इन ईयरबड्स के कुछ ख़ास फीचर्स।
स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो जैसे हमने पहले बताया की इन ईयरबड्स में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 13mm के ड्राइवर का यूज किया गया है। साथ ही इनमे ब्लूटूथ V5.1 और IWP टेक्नोलॉजी जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कालिंग के लिए इन ईयरबड्स में आपको बिल्ट-इन माइक्रोफोन मिलता है। जिसके साथ टच कंट्रोल भी दिया गया है। टच कंट्रोल की सहायता से आप वॉल्यूम को बढ़ा या कम कर सकते हो।
यह ईयरबड्स चार कलर ऑप्शन में अवेलेबल है
इन ईयरबड्स को अपनी वॉइस से भी कंट्रोल कर सकते हो जिससे आप गाने बदलने में और Siri या Google Assistant को कंट्रोल करने में भी इसका यूज कर सकते हो। कंपनी का कहना है कि इन ईयरबड्स में आपको आपको सिंगल चार्ज में 7 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है।
वही चार्जिंग केस के साथ इस्तेमाल करने पर आप इन्हे 28 घंटो तक इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें यह ईयरबड्स एक बजट रेंज में आते है फिर भी इनमे टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यदि इन ईयरबड्स को 10 मिनट चार्ज करें तो 90 मिनट तक का बैटरी बैकअप मिलेगा।
इन ईयरबड्स की शुरूआती कीमत लगभग 1499 रुपये रखी गई है। इन्हें आप boAt की ऑफिशियल वेबसाइट या ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से भी खरीद सकते हैं। फ़िलहाल यह ईयरबड्स Amazon पर 1299 रुपये में मिल रहे हैं।
Also Read : Best TWS Earbuds Under 2000
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…