इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

ओप्पो ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन OPPO A55s 5G को लॉन्‍च कर दिया है। आपको बता दें इस फ़ोन को कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया था, जबकि इस बार कंपनी ने इस फ़ोन में एचडी रेजॉलूशन के साथ मीडियाटेक के डाइमेंसिटी प्रोसेसर को पैक किया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स।

Specifications Of OPPO A55s 5G

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो OPPO A55s 5G में हमें 6.5 इंच का IPS LCD डिस्‍प्‍ले देखने को मिलता है। फ़ोन में सामने की तरफ टियरड्रॉप नॉच दी गई है, जिसमें सेल्‍फी कैमरा मौजूद है। यह एक एचडी+ रेजॉलूशन पैनल है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है । फोन के सिक्योरिटी के लिए पावर बटन में ही फ‍िंगरप्रिंट सेंसर को फिट किया गया है।

परफॉमस को शानदार बनाने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ 8 GB RAM मिलती है और 128 GB की इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर रन करता है जो ColorOS 11.1 पर बेस्ड है। 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट के साथ फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Camera Features Of OPPO A55s 5G

 

कैमरा फीचर्स की बात करे तो फ़ोन में हमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का है। इसे साथ एक 2 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्‍फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन में 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है।

Price of OPPO A55s 5G

कीमत की बात करे तो फ़ोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,099 युआन है जो भारतीय रुपए में 13,162 रुपये है। वहीं इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,199 युआन है जो भारतीय रुपए में लगभग 14,359 रुपये है। यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन ब्रिस्क ब्लू, रिदम ब्लैक और टेम्परामेंट गोल्ड में खरीद के लिए उपलब्ध है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Also Read : बिकनी में फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आई दिशा पटानी Disha Patani in Bikini

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Also Read : क्वांटम ने लॉन्च किया 65W PD Charger और Multipurpose Type-C USB Hub, जानिए कीमत