Realme 10 Pro 5G इंडिया में लॉन्च, Samsung और Oneplus को देगा टक्कर

(इंडिया न्यूज़, Realme 10 Pro 5G launched in India): अभी हाल ही में रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी Realme 10 Pro 5G सीरीज को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G फोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है।

Realme 10 Pro 5G की कीमत

जैसा कि आप को बताया है कि रियलमी 10 प्रो 5 G फोन भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। Realme 10 Pro 5G के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोेरेज दी गई है तथा सबसे बड़ा Realme 10 Pro 5G 8GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 18,999 रुपये तथा 19,999 रुपये है। रियलमी 10 प्रो 5जी फोन 16 दिसंबर से इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिसे Dark Matter, Nebula Blue और Hyperspace Gold कलर में खरीदा जा सकेगा।

Realme 10 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro 5G एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो ​रियलमी वनयूआई 4 के साथ मिलकर काम करता है। इस रियलमी मोबाइल फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। रियलमी 10 प्रो 5जी फोन 8जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जिसके चलते हैवी प्रोसेसिंग व गेमिंग के दौरान यह रियलमी स्मार्टफोन 20जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 10 प्रो 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लेश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ मिलकर काम है। वहीं रियलमी 10 प्रो 5जी के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह रियलमी मोबाइल 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।

Divyanshi Bhadauria

Recent Posts

सड़क सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी से होगा बदलाव, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और जागरूकता..

India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: शिमला में आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान के तहत उपायुक्त अनुपम…

32 seconds ago

हनुमान जी ने कैसे चकनाचूर किया था अर्जुन का घमंड? श्री कृष्ण ने किसी और देवता को क्यों नहीं दिया ये काम

Facts About Mahabharat: क्यों अर्जुन का घमंड चूर-चूर करने के लिए सिर्फ हनुमान जी का ही…

7 minutes ago

झोपड़ी में बेटी और पत्नी जला हुआ शव… फंदे पर लटका मिला पति, कैसे एक ही परिवार 3 लोगों की हो गई मौत

India News (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कामतरा गांव में एक ही परिवार के…

15 minutes ago