India News (इंडिया न्यूज़), Realme 11 Pro 5G Series, नई दिल्ली: रियलमी ने भारत में अपनी लेटेस्ट Realme 11 Pro 5G Series को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro Plus 5G को उतारा है। साथ ही इस सीरीज में कंपनी ने अपना पहला 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला फोन भी लॉन्च कर दिया है।
इस 5जी फोन को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट्स- सनराइज बेज, ओएसिस ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक में लॉन्च किया है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। रियलमी 11 प्रो प्लस की बिक्री 15 जून दोपहर 12 बजे से रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट पर भी शुरू हो जाएगी।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलेगा। बैक पैनल पर 200 मेगापिक्सल OIS सुपरजूम कैमरा सेंसर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को 4x इन सेंसर जूम टेक्नोलॉजी से पैक्ड किया है।
स्क्रीन का बात करें तो 120 हर्ट्ज कर्व्ड विजन डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इस डिवाइस में मून मोड का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
फोन में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ ही 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है।
Realme 11 Pro 5G को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है।
16 जून दोपहर 12 बजे से यह लेटेस्ट स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बैक पैनल पर 100 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्टे्रेट लेंस दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें – वोल्वो ने लॉन्च की अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, 480 किमी है रेंज
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…