Realme C35

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme C35 को लॉन्च कर दिया है। फ़िलहाल यह फ़ोन थाईलैंड में हे लॉन्च हुआ है। फ़ोन में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। फ़ोन की हाईलाइट उसका 50 MP का AI लैस कैमरा है। फ़ोन का डिज़ाइन भी देखने में काफी सुंदर और आकर्षक है । कहा जा रहा है की यह फ़ोन Realme C25 का ही सक्सेसर है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स

Specifications Of Realme C35

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो फ़ोन में हमें डुअल-सिम स्लॉट मिलता है। इस फ़ोन में हमें आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्राइड 11 मिलता है। साथ ही हमें फ़ोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलती है, फ़ोन में हमें बहुत कम बेज़ल देखने को मिलती है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही 6 GB की LPDDR4X RAM मिलती है।

Realme C35

फोटो और वीडियो के लिए फोन इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 50 MP का है। इसके अलावा, फोन में मैक्रो कैमरा और ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट कैमरा मिलता है। फ़ोन में सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 MP का कैमरा मौजूद है।

Realme C35 के अन्य फीचर्स

Realme C35 में हमें 128 GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है, जिसे आप माइक्रो SD कार्ड की सहायता से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करे तो फ़ोन में Dual-band Wi-Fi, Bluetooth v5.0, Headphone Jack, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए है। सेंसर में GPS/ए-जीपीएस, Accelerometer, Ambient light sensor, Magnetometer and Proximity Sensor मिलते हैं।

Price Of Realme C35

Realme C35

यह फ़ोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ हैं। पहला वेरिएंट 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी थाईलैंड में कीमत THB 5,799 है जो भारतयी रुपये में लगभग 13,350 रुपये है। इसके दूसरे वेरिएंट 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको THB 6,299 देने होंगे जो भारतीय रुपये में लगभग 14,500 रुपये है।

Also Read : Samsung Galaxy S22 Ultra लॉन्च, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स

Also Read : Vivo T1 5G लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Also Read : Oppo A55 4G लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स

Connect With Us : Twitter | Facebook