इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Realme ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर अपने नए रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है। इसमें सिंगल और डबल डोर दोनों रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। सिंगल और डबल-डोर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर क्रमशः ₹12,490 और ₹23,490 से उपलब्ध हैं। Realme पहले से ही Flipkart के साथ AC और वाशिंग मशीन सेगमेंट में एंट्री मार चूका है। आइये जानते हैं इन नए रेफ्रिजरेटर्स में क्या है ख़ास।

Realme Refrigerators के ख़ास फीचर्स

Realme Enters Refrigerator Segment With Flipkart

 

जहां सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर 195 लीटर और 215 लीटर फ्लोरल पैटर्न में 2 और 3-स्टार वेरिएंट में उपलब्ध हैं, वहीं डबल डोर रेफ्रिजरेटर 260 लीटर, 280 लीटर, 308 लीटर और 338 लीटर कैपेसिटी में प्रीमियम ब्लैक यूनीग्लास फिनिश में उपलब्ध हैं। सिंगल डोर और डबल डोर के तहत आने वाले ये दोनों ही रेफ्रिजरेटर भारतीय गर्मियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये मॉडल बेहतर कूलिंग शमता प्रदान करते हैं और Copper Capillaries होने के कारण फ्रीजर का तापमान -23 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है साथ ही फ्रिज तेजी से ठंडा करने की सुविधा भी देते हैं।

ये भी पढ़ें : नए अवतार में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S22, डिजाइन देख लोग बोले- आग लगा दी, आग लगा दी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube