(इंडिया न्यूज़, Realme Gold Festival Sale is live): रियलमी गोल्डन फेस्टिवल सेल जारी है। इस दौरान कंपनी अपने ढेरों प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्कोउन्ट्स और डील्स दे रही है। बता दें, रियलमी कंपनी की ईयर एंड सेल है। कस्टमर इस सेल में टीवी, स्मार्टफोन और Earbuds समेत कई सारे प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
आपको बता दें, सेल की डील्स कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर दी जा रही है।
ग्राहक इस सेल में Realme 9 series और Realme C30 पर 4,500 रुपये तक छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसी तरह AIOT प्रोडक्ट्स पर 5,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अमेजन और रियलमी की साइट पर Narzo series के प्रोडक्ट्स भी डिस्काउंट के साथ मौजूद हैं।
Realme प्रोडक्ट्स पर ये हैं डील्स
ग्राहक सेल में Realme Book Slim Core i5 पर 12,000 रुपये तक और Core i3 पर 9,000 रुपये तक छूट का फायदा उठा सकते हैं। Realme Book Slim Core i3 को फिलहाल फ्लिपकार्ट से 46,999 रुपये की जगह 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, Core i5 वेरिएंट 59,999 रुपये की जगह 47,999 रुपये में उपलब्ध है।
अगर आप बजट में टैबलेट खोज रहे हैं तो Realme Pad mini को 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह ग्राहक Realme Pad Slim को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
फोन्स की बात करें तो सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से ग्राहक Realme 9i 4G को 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। इसी तरह Realme C30 को ऑफर्स के साथ महज 5,749 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं।
Realme Narzo 50 पर सेल के दौरान 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में ग्राहक इसे अमेजन से 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह Narzo 50 5G को सेल में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, Buds Wireless 2s को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं।