इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Realme ने अपने Dizo ब्रांड के तहत पोर्टफोलियो में दो स्मार्टवॉच को शामिल किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Realme Dizo Watch 2 और Realme Dizo Watch Pro स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती हैं। जिनकी कीमत क्रमश: 2,999 रुपये और 4,999 रुपये निर्धारित की गई है। 1.69-इंच डीजो वॉच 2 में 600 निट्स हाई-ब्राइटनेस, 2.5डी ग्लास और प्रीमियम तथा मजबूत मेटल फ्रेम दिया गया है, जिसका यूजर्स पहले बार अनुभव करने जा रहे हैं इसमें यूजर्स को कई स्पोर्ट्स मोड्स, वॉच फेस और जीपीएस सपोर्ट जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगी। ये डिवाइस कंपनी कर आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध होंगी।
Also Read : Best Phone Under 6 Thousand: 6 हजार के तहत बेस्ट फोन
Realme Dizo Watch 2 में 1.69 इंच की फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है यह डिवाइस हार्ट रेट, नींद, एसपीओ 2 के साथ ही महिलाओं के मासिक धर्म चक्र को ट्रैक और मॉनिटर कर सकता है और 15 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड के साथ-साथ ब्रीदिंग एक्सरसाइज में भी मदद करता है। इस स्मार्टवॉच का वजन मात्र 52 ग्राम है और इसमें 100 से अधिक डायनेमिक वॉच फेस मिलेंगे डीजो इंडिया के सीईओ अभिलाष पांडा ने एक बयान में कहा, भारत सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टवॉच बाजारों में से एक है और डीजो वॉच 2 और डीजो वॉच प्रो उपभोक्ताओं के लिए उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए सामने आई हैं। पांडा ने कहा, हम सकारात्मक हैं कि ये स्मार्टवॉच हमारे स्वास्थ्य और जीवन शैली के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेगी, जो प्रतिस्पर्धी कीमतों पर विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की तलाश में हैं।
दूसरी ओर, डीजो वॉच प्रो 90 स्पोर्ट्स मोड के साथ सटीक लोकेशन ट्रैकिंग के लिए बिल्ट-इन डुअल जीपीएस और ग्लोनास पोजिशनिंग से लैस है। यह किसी भी व्यक्ति की फिटनेस को एक आदर्श स्तर पर बनाए रखने के लिए कई स्वास्थ्य निगरानी मोड के साथ पेश की गई है। डीजो वॉच प्रो में 1.75-इंच (4.4सेमी) एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसमें 600 निट्स हाई ब्राइटनेस दी गई है।
Also Read : Nokia Launched Smartphone: नोकिया ने भारत में लांच किया अपना नया स्मार्टफोन
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…
Bangladesh: शेख हसीना के देश छोड़ के भागने और नई सरकार के बनने के बाद…
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…