इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Realme Q3s : Realme ने अपने नए स्मर्टफ़ोने Realme Q3s को चीन में लॉन्च कर दिया है। रियलमी Q3s Qualcomm Snapdragon 778G के साथ आता है। Realme Q3s में 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है । कंपनी का दावा है की realme के इस स्मार्टफोन में जल्द ही एंड्राइड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 अपडेट देखने को मिल सकता है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स
Realme Q3s specifications
Realme Q3s की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.6-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 96 प्रतिशत एनटीएससी, 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस शामिल है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें लगा है Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
Realme Q3s कैमरा
Realme Q3s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 4cm मैक्रो सेंसर और एक पोर्ट्रेट लेंस है। फोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी से लैस आता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
Price of Realme Q3s
Realme Q3s के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये), 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) है। फोन ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा फोन की प्री-बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी और सेल 1 नवंबर से शुरू होगी।
Also Read : Tata Punch launch : कीमत 5.49 लाख रुपये, माइलेज भी शानदार
Connect With Us : Twitter Facebook