Realme V25
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Realme V25 स्मार्टफोन निर्मता कंपनी रियलमी चीन में अपना नया स्मार्टफोन Realme V25 को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपनी सोशल मीडिया साइट Weibo पर दी है। यह फ़ोन 3 मार्च को लांच होगा। कंपनी ने हाल ही में इसका एक पोस्टर भी शेयर किया है जिसे आप चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर देख सकते हैं।
पोस्टर में फोन का डिजाइन साफ देखा जा सकता है। साथ ही इस पोस्ट से रियर कैमरा मॉड्यूल भी सामने आ गया है। फोन 12 GB RAM के साथ लॉन्च हो सकता है जिसके साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। लीक्स की माने तो फोन में हमें 64 MP का मैन सेंसर मिलेगा ।
Realme V25 Launch Details
कंपनी के और से सांझा जानकारी के अनुसार रियलमी V25 3 मार्च को लॉन्च होगा। Weibo पर शेयर पोस्ट से मिली जानकारी की माने तो फोन का लॉन्च इवेंट चीन के समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। यदि इसे भारत के समय से देखे तो यह फ़ोन 11:30am पर लॉन्च होगा। आपको बता दें कि यह फ़ोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme V15 5G का ही सक्सेसर है। रियलमी V25 में हमें पंच होल डिस्प्ले मिल सकती है। लीक्स में फ़ोन का मॉडल RMX3475 नंबर भी सामने आया है।
Also Read : Flipkart Month End Mobile Fest Sale सेल के दौरान इस आईफोन पर भारी डिस्काउंट