इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Red Magic Series 7 : रेड मैजिक अपने Red Magic Series 6 के बाद अब कंपनी Series 7 पर काम कर रही है। यह फ़ोन सीरीज 6 का ही एक अपग्रेड वर्शन होगा। लीक्स की मने तो यह स्मार्टफोन कुछ समय पहले एक साइट पर स्पॉट किया गया है। लीक्स में इस फ़ोन की चार्जिंग स्पीड का खुलासा हुआ है । हालांकि, ऐसी ख़बरें सामने आ रही है की स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फ़ोन रेड मैजिक 6 को भी पीछे छोड़ देगा।
यह फ़ोन शानदार डिज़ाइन ओर दमदार प्रोसेसर से लेस होगा। Red Magic 7 गेमिंग स्मार्टफोन ने 3C सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है। सर्टिफिकेशन के जरिए फोन के मॉडल नंबर का खुलासा हुआ है जो कि NX679J है। साथ ही इस सर्टिफिकेशन के जरिए यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि रेड मैजिक 7 फोन 165W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले लॉन्च हुए Red magic 6 सीरीज़ को 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है । आइए जानते है इस साल लॉन्च हुए Red Magic 6 के कुछ ख़ास फीचर्स। (Red Magic Series 7)
Specifications Red Magic 6
Red Magic 6 की स्पेसिफिकेशन से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की Red Magic 7 एक अपग्रेड के रूप में यूजर्स को क्या क्या ऑफर कर सकता है। रेड मैजिक 6 में एंड्रॉयड 11 बेस्ड RedMagic OS 4.0 देखने को मिलती है। साथ ही 6.8 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है। रेड मैजिक 6 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है और इसमें Adreno 660 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS3.1 स्टोरेज से लैस है। (Red Magic Series 7)
Camera Features Of Red Magic 6
रेड मैजिक 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। 8MP का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ स्थित है और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत छोटा-सा सेल्फी फ्रंट में स्थित किया गया है। फोन में 5,050 एमएएच की बैटरी भी 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ स्थित है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फिलहाल रेड मैजिक 7 स्मार्टफोन से जुड़ी बहुत कम जानकारी ही सामने आई है। लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारियां भी सामने आएंगी।
(Red Magic Series 7)
Also Read : खुशखबरी! Linkedin अब हिंदी में, ऐसे करें लैंग्वेज चेंज
Also Read : Scientists Developed Smallest Camera वैज्ञानिकों का अद्भुद अविष्कार! तैयार किया नमक के दाने जितना कैमरा