इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
रेडमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 10A को लॉन्च करने जा रही है जिस बात की जानकारी Amazon पर एक माइक्रोसाइट से मिलती है। यह फ़ोन भारत में 20 अप्रैल को लॉन्च होगा। फ़ोन में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। फ़ोन RAM बूस्टर फीचर से लेस होगा जिसके साथ बड़ी डिस्प्ले, MediaTek Helio G25 SoC प्रोसेसर देखने को मिलता हैं आइए जानते हैं लॉन्च से पहले इस फ़ोन की कीमत ।
Price of Redmi 10A
कीमत की बात करें तो भारत में इस फ़ोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम होने वाली है। यह दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है। कलर ऑप्शन की बात की जाये तो कंपनी इस फोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की चीन में कीमत 699 CNY है जो भारतीय रुपये में लगभग 8,300 रुपये बनती है।
Redmi 10A Key Features
- Display 6.53-inch
- Processor MediaTek Helio G25
- Front Camera 5-megapixel
- Rear Camera 13-megapixel
- RAM 4GB
- Storage 64GB
- Battery Capacity 5000mAh
- OS Android
Also Read : OnePlus 10R लॉन्च से पहले अमेजॉन पर हुआ स्पॉट, यहां देखिए फोन का फर्स्ट लुक