India News(इंडिया न्यूज), Redmi 12: दुनिया की सबस लोकप्रिय ब्रांड मेसे एक रेडमी ने अपने नए फोन Redmi 12 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। जारी रिपोर्ट के अनुसार इस फोन को 1 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी के सब-ब्रांड ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए नए हैंडसेट के लॉन्च की पुष्टि की है। Redmi 12 बजट फोन को पिछले महीने कुछ चुनिंदा देशों में पेश किया गया है। जो कि स्मार्टफोन MediaTek G88 SoC पर चलता है और इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला होल-पंच डिस्प्ले है। Redmi 12 में 5,000mAh की बैटरी है। बता दें कि,Redmi 12 को पिछले महीने यूरोप में मिडनाइट ब्लैक, पोलर सिल्वर और स्काई ब्लू शेड्स में पेश किया गया है। फोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत EUR 199 लगभग 17,000 रुपये और थाईलैंड में इसे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट के लिए THB 5,299 लगभग 12,500 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन को भारत में यूरोप वाली कीमत पर पेश किया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, Redmi 12 के भारतीय वेरियंट को यूरोपीय वेरियंट वाले के स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं यूरोप में इस फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79 इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। फोन में मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर और 8 जीबी तक LPDDR4X रैम है। रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 256 जीबी तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके साथ हीं Redmi 12 में AI सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़े
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…