ऑटो-टेक

जल्द लॉन्च होने वाला है Redmi 12C ,लॉन्च के लिए तैयारी शुरू,कम बजट में खरीद सकते है शाओमी फोन

(इंडिया न्यूज़, Redmi 12C is going to be launched soon): इस साल की शुरुआत में जल्द ही शाओमी स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कुछ दिन पहले ही मार्किट में शाओमी ने 50 MP Camera , Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट और 5000 mAH बैटरी की पावर के साथ Redmi 10C स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था। बता दें, यह फोन ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध हुआ था लेकिन भारतीय बाजार में नहीं आया था।

लेकिन अब शाओमी इसका अपग्रेडेड और एडवांस वर्जन Redmi 12 C लाने की तैयारी कर रहा है।

Redmi 12 C के फीचर्स

जानकारी के अनुसार Redmi 12C एलटीई कनेक्टिविटी वाला फोन होगा जो इसके 4G होने की पुष्टि करता है। वहीं साथ ही रेडमी 12सी स्मार्टफोन में डुअल-बैंड वाई-फाई दिए जाने की भी पुष्टि हो गई है। सर्टिफिकेशन्स में पता चला है कि Redmi 12C स्मार्टफोन MIUI 13 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा।

Redmi 10C स्पेसिफिकेशन

अभी इसके सटीक स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा नहीं हुआ है हालांकि Redmi 10C से कुछ मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशन हो सकते है। Redmi 10C स्मार्टफ़ोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस लो बजट स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

 

 

Divyanshi Bhadauria

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago