India News (इंडिया न्यूज), Redmi Discount Offer: आज हम बात कर रहे हैं Redmi A2 स्मार्टफोन की जो कि रेडमी अफोर्डेबल फोन 2GB+32GB, 2GB+64GB और 4GB+64GB वाले तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। लेकिन, अभी आपको सस्ता मिलेगा जो कि 2GB+64GB वेरिएंट को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Redmi A2 and Redmi A2+ quietly debut at the low-end - GSMArena.com newsRedmi A2 and Redmi A2+ quietly debut at the low-end - GSMArena.com news

Redmi A2 के 2GB+64GB की कीमत के लॉन्च के समय 6,499 रुपये रखी गई थी। हालांकि, अभी इस फेस्टिवल डिस्काउंट के बाद इस वेरिएंट को 6,199 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी यहां ग्राहकों को 300 रुपये का डिस्काउंट किया गया है।

Redmi A2Redmi A2

इसके साथ ही Redmi A2 के 2GB+64GB वेरिएंट को किसी भी बैंक कार्ड के ट्रांजैक्शन पर 900 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह से ग्राहकों के लिए इस फोन की प्रभावी कीमत यानी 5,299 रुपये हो जाएगी।

Redmi A2 Series अब भारत में 2GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्धRedmi A2 Series अब भारत में 2GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध

आपको बता दें कि ये फोन एक्वा ब्लू, क्लासिक ब्लैक और सी ग्रीन कलर के ऑप्शन में आता है। अमेजन पर ग्राहकों को इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है। यहां 5,850 रुपये तक की छूट ग्राहक को पुराना फोन बदलकर पा सकते हैं।

Redmi A2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ, 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, 8MP डुअल कैमरा सेटअप, 5MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।

ये भी पढ़े-