इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
रेडमी ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Redmi K40S को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी ने गुरुवार को आयोजित हुए इस इवेंट में Redmi K50 और Redmi K50 Pro को भी लॉन्च किया है। फोन में हमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसके साथ 12GB की RAM दी गई है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो फ़ोन में हमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ सैमसंग E4 एमोलेड पैनल मिलता है जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फ़ोन के कुछ फीचर्स Redmi K40 से ही मिलते जुलते है स्मार्टफोन में हमें 7nm ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फ़ोन में 12GB की LPDDR5 RAM मौजूद है।
कैमरा फ़ीचर्स की बात करें तो फ़ोन में 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 वाला प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है इसके अलावा फ़ोन में एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। फोन में सामने की तरफ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करे तो फ़ोन में हमें 5G सपोर्ट मिलता है साथ ही 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ V5.2, NFC, GPS/ A-GPS और USB टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फ़ोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज है। 4,500mAh की बैटरी के साथ फ़ोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कीमत की बात करे तो फ़ोन का बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,799 CNY है। (लगभग 21,500 रुपये) वहीं स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,999 CNY है (लगभग 23,900 रुपये) और इसके 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,199 है जो भारतीय रुपए में लगभग 26,300 रुपये है। वहीं यह फ़ोन 12 GB RAM वेरिएंट में भी उपलब्ध है। भारत में यह फ़ोन कब लॉन्च होगा इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
Also Read : Xiaomi 12X लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Also Read : 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 12 Pro, जानिए कीमत
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…