इंडिया न्यूज़, Gadget News : Redmi K50 एक्सट्रीम एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। K50 एक्सट्रीम एडिशन वनीला K50, K50 Pro और K50 गेमिंग एडिशन के बाद सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है। K50 एक्सट्रीम एडिशन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लैस है, जो सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। Xiaomi ने फोन को प्रीमियम हार्डवेयर के साथ भी लॉन्च किया है।

K50 एक्सट्रीम एडिशन में ग्लास बैक है। बैक पैनल में ट्रिपल-कैमरा सेटअप भी है। Redmi के चीन के बाहर के चुनिंदा बाजारों में फोन लॉन्च करने की उम्मीद है। आइए Redmi K50 एक्सट्रीम एडिशन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

Redmi K50 Extreme Edition की कीमत

Redmi K50 एक्सट्रीम एडिशन को चीन में चार स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस वेरिएंट की कीमत CNY 2999 (करीब 35,400 रुपये) है। एक 8GB + 256GB वैरिएंट भी है, जिसकी कीमत CNY 32999 (लगभग 38,900 रुपये) है। Redmi ने फोन को 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज विकल्पों में CNY 3,599 (लगभग 42,500 रुपये) और CNY 3999 (लगभग 47,200 रुपये) में लॉन्च किया है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो, Redmi K50 एक्सट्रीम एडिशन्स स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ आता है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है। कोई माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है, अगर आप सोच रहे थे। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी भी है जो 120W फास्ट चार्जिंग आउट ऑफ द बॉक्स को सपोर्ट करती है।

पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। K50 एक्सट्रीम एडिशन में 108MP का सैमसंग HM6 सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67-इंच 1.5K रेजोल्यूशन AMOLED डिस्प्ले भी है। फोन ब्लूटूथ 5.2, वाईफाई 6ई, एनएफसी आदि को सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एआई फेस अनलॉक सपोर्ट है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12-आधारित MIUI 13 चलाता है।

ये भी पढ़ें : BGMI Ban in India: गेमिंग कंपनियां लगा रही अनब्लॉक की गुहार, पीएम को लिखा पत्र
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube