ऑटो-टेक

Redmi K60 सीरीज 27 दिसंबर को होगी लॉन्च, जानिए कौन-से फोन हो सकते है लॉन्च

(इंडिया न्यूज़, Redmi K60 series will be launched on December 27): एक तरफ जहां Xiaomi भारत में अगले साल 5 जनवरी को अपने सब-ब्रांड से Redmi Note 12 series लॉन्च करने जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी Redmi K60 सीरीज को 27 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें, कंपनी इस सीरीज को सबसे पहले चीन में पेश करेगी और फिर ये फोन दूसरे देश में उपलब्ध होंगे।

बता दें, इस सीरीज से कंपनी 3 से 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसमें Redmi K60, Redmi K60E, Redmi K60 Pro और Redmi K60 Gaming Edition जैसे फोन शामिल हो सकते हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए फोन के लॉन्च से पहले फीचर्स भी लीक हो गए हैं।

Redmi K60 सीरीज के अलग-अलग मॉडल में अलग-अलग प्रोसेसर मिल सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस फोन के प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी भी दी है, जिसमें पता चला है कि रेडमी के60 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, रेडमी के60 प्रो में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 और रेडमी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 है। K60 गेमिंग संस्करण मॉडल। डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर लगा हुआ मिल सकता है।

Redmi K60 Pro मॉडल में 16 जीबी रैम मिल सकती है। इस फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है, जिससे गेम खेलते वक्त फोन गर्म न हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के फोन में AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस सीरीज में 5,500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, इसके लिए कंपनी फोन में 67 वॉट फास्ट चार्जिंग का फीचर दे सकती है।

Redmi K60 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 64 एमपी मेन बैक कैमरा, 8 एमपी अल्ट्रा वाइड और 2 एमपी मैक्रो कैमरा लगाया जा सकता है। तो वहीं दूसरी तरफ फोन के प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल का मेन बैक कैमरा मिल सकता है। इस सीरीज के प्रो मॉडल में 2K रेजॉलूशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी।

इसके साथ ही फोन के इन दोनों मॉडल्स में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है। इसके अलावा इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। Redmi K60 सीरीज के सभी फीचर्स के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ही बताया गया है। जब कंपनी इस सीरीज को पेश करेगी तभी सभी फीचर्स आधिकारिक तौर पर सामने आएंगे।

Divyanshi Bhadauria

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

5 hours ago