इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Redmi Watch 2 : रेडमी ने अपने नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 2 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच अनेक कमाल के फीचर्स से लेस है वाच में गजब बैटरी लाइफ और दमदार डिस्प्ले दी गई है रेडमी की यह वाच कम कीमत के साथ आती है। आइए जानते है इस स्मार्टवॉच के कुछ ख़ास फीचर्स

Display of Redmi Watch 2

Redmi की यह Watch 1.6-इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है, डिज़ाइन की बात करें तो यह वाच 63.7% के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और बेहतर स्क्रीन स्पेस के लिए पतले बेजेल्स के साथ आती है। रेडमी अपने यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में 100 वॉच फेसेज ऑफर कर रहा है और Always-on Display के फीचर को भी लेकर आया है। आपको बता दें कि ये स्मार्टवॉच स्मार्ट कंट्रोल्स के साथ आएगी।

Colour Options of Redmi Watch 2

रेडमी की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच का डायल ब्लैक, ब्लू और आइवरी रंगों में आने वाला है। साथ ही, कंपनी ने ब्राउन, ऑलिव और पिंक जैसे कई सारे रंगों में इस स्मार्टवॉच के स्ट्रैप्स उपलब्ध कराए हैं।

आपकी हेल्थ को करेगी मॉनिटर (Redmi Watch 2)

रेडमी की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच 117 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करेगी और इसमें आपको 17 प्रोफेशनल मोड्स भी मिलेंगे. यह स्मार्टवॉच हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग और जीपीएस जैसे कई सारे फीचर्स से लैस है। रेडमी ने अपनी इस स्मार्टवॉच को एक मैग्नेटिक चार्जर दिया है और उनका यह दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्टवॉच 12 घंटों तक चल सकती है। आपको बता दें कि यह स्मार्टवॉच पानी में भी खराब नहीं होगी।

Price Of Redmi Watch 2

Redmi Watch 2 फिलहाल केवल चीन में ही लॉन्च हुई है करीब 4,700 रुपये में लॉन्च किया गया है और वहां इसे लोग 11 नवंबर से खरीद पाएंगे। कंपनी ने अभी बाकी देशों में इस स्मार्टवॉच के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं रखी है।

Also Read : Why Did Facebook Change The Name : फेसबुक ने क्यों बदला नाम, जानिए पूरा मामला

Also Read : Ekonk Electric Car : भारत की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार, स्पीड जानकर उड़ जाएंगे होश

Also Read : Facebook Changed Company Name to Meta: फेसबुक का नया नाम अब होगा ‘मेटा’

Connect With Us : Twitter Facebook