India News, (इंडिया न्यूज), Redmi Watch 4: शाओमी की ओर से Redmi K70 स्मार्टफोन सीरीज को चाइना में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही इवेंट में Redmi Watch 4 को भी लॉन्च किया गया है। जो कि देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। इस वॉच में आपको स्पोर्ट्स स्क्वायर डायल विद एल्यूमीनियम फ्रेम मिलेगा। कंपनी की ओर से Redmi Watch 4 में PPG सेंसर और 20 दिन तक चलने वाली पावरफुल बैटरी दी गई है। अगर इसकी कीमत पर नजर डालें तो Redmi Watch 4 को शाओमी ने 499 युआन के प्राइस टैग में उतारा गया है। जो कि इंडियन करेंसी के हिसाब से करीब 5,957 रुपये के आसपास में ये खरीदा जा सकता है। एलीगेंट ब्लैक और सिल्वर स्नो वाइट कलर में ये स्मार्ट वॉच वॉच आपको अपनी ओर खीचेगी। इसकी सेल शाओमी ने चाइना में शुरू कर दी है। ल्द ही इंडिया में भी लॉन्च होने की संभावना है।
Redmi Watch 4 की खासियत
- शाओमी ने Redmi Watch 4 में 1.97 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले
- 390×450 पिक्सल का रेजोल्यूशन।
- अप टे 600 nits की पीक ब्राइटनेस।
- Redmi Watch 4 वॉच शाओमी के HyperOS पर रन करेगी।
- 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड
- वाइस कोच फीचर
- इससे डेली एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सकता है।
- शाओमी का ये वियरेबल गैजेट कई सेंसर के साथ आ गया है।
- तनाव, हार्ट रेटिंग, ऑक्सीजन और नींद को मॉनिटर करने में सक्षण।
- Redmi Watch 4 में वाटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन मिलेगा।
- 470 एमएएच की बैटरी।
- स्मार्ट वॉच एक बार चार्ज करने पर 20 दिन तक चलेगी।
Redmi K70 सीरीज
इस बीच, Xiaomi ने चीन में Redmi K70 सीरीज लॉन्च की। स्मार्टफोन सीरीज में तीन फोन शामिल हैं;
- Redmi K70,
- K70 Pro
- K70E
तीनों स्मार्टफोन Xiaomi हाइपर एस पर चलेगी। साथ ही यह फास्ट चार्जिंग होगी। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस किया गया है।
यह भी पढ़ें:-