India News (इंडिया न्यूज़), Reliance Jio Network Down: भारत में अक्सर नेटवर्क डाउन की समस्या को लेकर यूजर परेशान हो जाते हैं। क्योंकि अब इंटरनेट के बिना लोगों के रोजमर्रा के कई काम रुक जाते हैं। ऐसा ही हुआ जब रिलायंस जियो की सेवा भारत के कई जगह पर अचानक ठप्प हो गई तो लोगो के कई कम ठप्प हो गए। इसको लेकर एक्स पर लोगों की शिकायतों की बाढ़ आ गयी। लेकिन X (पहले ट्विटर) पर की गई शिकायतों के अनुसार नेटवर्क डाउन होने की समस्या सिर्फ मुंबई तक सीमित है। और दिल्ली में ये सेवा ठीक काम कर रही है।
लेकिन लोकप्रिय डाउन डिटेक्टर वेबसाइट से पता चलता है कि 10,000 से ज़्यादा लोग जियो नेटवर्क की समस्या से प्रभावित हुए हैं, जिसकी पहली रिपोर्ट 12:15 बजे आई थी। यह रिपोर्ट दिखाती है कि 65 प्रतिशत जियो यूजर को सिग्नल की समस्या से परेशान दिखे तो वही 19 प्रतिशत लोगों को मोबाइल इंटरनेट से जुड़ी समस्याएँ हुईं। इसके अलावा लगभग 16 प्रतिशत जियो यूजर को जियोफाइबर नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
दिलचस्प बात यह है कि X अकाउंट पर कुछ लोगों ने MyJio ऐप के साथ भी समस्या रिपोर्ट की है, यूजर का कहना है कि जियो एप लोड ही नहीं हो रहा है। फिलहाल, रिलायंस ने इस समस्या को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन चूंकि इससे लाखों यूजर पर कोई असर नहीं पड़ा है, इसलिए नेटवर्क ठप्प होने की समस्या जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है।
बता दें कि ऐसा पहली बार है नही है जब रिलायंस का नेटवर्क डाउन हो गया है। इससे पहले भी रिलायंस का नेटवर्क ठप्प हो चुका है। नेटवर्क डाउन होने से कई यूजर को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जवानी बरकरार रखने के लिए ये काम करती है टाइटेनिक की खूबसूरत हीरोइन, 48 की उम्र में खोली पोल
India News(इंडिया न्यूज),UP News: घर में बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं, संगीत…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Government Jobs: राजस्थान में सरकारी नौकरी की बहार है। आपको बता दें…
India News(इंडिया न्यूज)UP News: यूपी की नौ सीटों पर कल कुछ जगह छिट पुट हिंसा…
पहले फाड़े कपड़े, तोड़ दिए दांत और आंखे, फिर मार-मार कर किया अधमरा, महिला के…
India News (इंडिया न्यूज) Sambhal Jama Masjid: यूपी के संभल में बनी जामा मस्जिद को…
India News RJ(इंडिया न्यूज), Shilpa Shetty: राजस्थान हाईकोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ आपराधिक…