India News (इंडिया न्यूज), Revolt Electric Bikes: इलेक्ट्रिक  बाइक की डिमांड बाजार में बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि आए दिन नए इलेक्ट्रिक बाइक की एंट्री हो रही है। अब रिवोल्ट ने अपनी बाइक रिवोल्ट आरवी400 के स्टील्थ ब्लैक एडिशन को देश में लॉन्च कर दिया।

जान लें कि रिवोल्ट टू व्हीलर निर्माता कंपनी है। कंपनी की ओर से अपनी छठवीं एनीवर्सरी पर इसे लॉन्च किया गया है। जानते हैं क्या है कीमत।

डिजाइन

इस बाइक के नए ब्लैक एडिशन में रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। इस मॉडल की बात करें तो बाइक के स्विंगएआर्म, रियर ग्रेब हैंडल, बाइक के फ्रेम में कुछ पार्ट्स और हैंडल बार पर मौजूद क्रोम ट्रिम भी ब्लैक देखने को मिलते हैं।

इसमें येलो मोनोशॉक के साथ फ्रंट फोर्क को गोल्डन और अलॉय व्हील को ब्लैक कलर है। इसके साथ ही बाइक को स्टील्थ ब्लैक पेंट के साथ इसके फ्रंट में ब्लैक छोटी सी फ्लैट स्क्रीन भी दी गयी है।

रेंज और टॉप स्पीड

इस नए एडिशन में  मात्र कॉस्मिक बदलाव हुए हैं। इसमें पावर ट्रेन भी सेम है, जो रेगुलर मॉडल में मौजूद है। इसमें 3 kW मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.24 kWh का लायन बैटरी पैक दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड kmph की है। इसे बाइक को चार्ज करने में 4.5 घंटे का वक्त लग जाएगा।

कीमत की बात करें तो 1.17 लाख एक्स-शोरूम तय किया गया है। आप इसे आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

कंपनी की ओर से  इस बाइक के लिमिटेड एडिशन की बिक्री की जाएगी। इसकी डिलीवरी अक्टूबर से शुरु होगी।

यह भी पढ़ें: