Ride On Hi-tech Scooter, Soon To Be A Part Of The Market: Know The Inside

इंडिया न्यूज।

Ride On Hi-tech Scooter, Soon To Be A Part Of The Market: Know The Inside: ओकिनावा अगले महीने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है। इससे आप अपने सफर को भी आसान बनार सकते है। देश में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स उपलब्ध हैं जो रेंज और कीमत के मामले में एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। इसी मुकाबले का हिस्सा बनने के लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की ठानी है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माण करने वाली कंपनी ओकिनावा अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी 90 को अगले महीने 24 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। उसके बाद ही कंपनी लॉन्चिंग के समय ही इसकी कीमतों का भी खुलासा करेगी। (

Ride On Hi-tech Scooter, Soon To Be A Part Of The Market: Know The Inside)ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई स्पीड स्कूटर है, जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि, कंपनी ने इस स्कूटर के से जुड़ी अधिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन पिछले साल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ फीचर्स के बारे में कंपनी ने खुलासा किया था।

ये इस्टूमेंट भी होंगे स्कूटर में Ride On Hi-tech Scooter, Soon To Be A Part Of The Market: Know The Inside

सोशल मीडिया पर वायरल स्पाई शॉट के अनुसार, ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा जो गति, रेंज, बैटरी चार्ज आदि जैसे आवश्यक रीडआउट की पेशकश करेगा।

इसके साथ ही, कयास लगाया जा रहा है कि आगामी ओकिनावा ई-स्कूटर होगा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वाहन अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स, राइड बिहेवियर एनालिसिस, और बहुत कुछ जैसी जानकारी के लिए ई-सिम और स्मार्टफोन एप्लिकेशन के माध्यम से कनेक्टेड टेक्नोलॉजी पेश की जा सकती है। इस अपकमिंग ई-स्कूटर में स्टेप्ड अप पिलन सीट दिया जाएगा, वहीं इसका रिव्यू मिरर क्रोम में होगा।

READ MORE: Corona Cases in Uttar Pradesh : कोविड के 17776 नए संक्रमित मिले, यूपी में 98 हजार से अधिक सक्रिय मामले

Connect With Us : Twitter Facebook