India News (इंडिया न्यूज), Water RO: हम आज ऐसे युग में रह रहे हैं जहां हवा से लेकर पानी सब प्रदूषित है। हम प्रदूषण पर तेजी से नियंत्रण कब तक कर पाएंगे ये कोई नहीं जानता है। लेकिन तब तक लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। जैसे जहरीली हवा से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल, घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल, तो वहीं प्रदूषित पानी से बचने के लिए पानी को शुद्ध बनाने वाले RO का इस्तेमाल। गौर करेंगे तो आज आप किसी के भी घर में चले जाएं वहां आपको अलग- अलग कंपनी के RO जरूर दिख जाएगा। अगर आपके पास भी है ये वॉटर प्यूरीफायर तो आपको उससे संबंधित कुछ बातों के बारे में जान लेना चाहिए। जैसे कि इसमें सबसे अहम होता है फिल्टर। जिसे समय- समय पर चेंज करना जरूरी है या नहीं, अगर है तो कितने समय पर, इन सभी सवालों का जवाब जानेंगे हम इस आर्टिकल में।
RO (Reverse Osmosis) एक वाटर प्यूरीफायर है। इसमें पानी के दबाव को बढ़ाने के लिए पानी पंप से होकर गुजरता है। फिर आरओ मेम्ब्रेन से उस दबाव वाले पानी को पास किया जाता है। इससे पानी में मौजूद ठोस पदार्थ और टीडीएस खत्म हो जाते हैं। RO में पानी को साफ बनाने के लिए कई फिल्टर, मेमरेन और यूवी लाइट का इस्तेमाल होता है। जब पानी इन तीनों से होकर गुजरता है तो ही वह पीने योग्य बनता है।
ये मशीन हैं जो कि हम इंसानों से काफी हद तक मिलते जुलते हैं ये हमारा ख्याल रखें इसके लिए हमें भी उनका ख्याल रखना होगा।
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…