इंडिया न्यूज़, Gadgets News in Hindi : Bluei कपंनी हर बार कम कीमत में बेहतर प्रोडक्ट जैसे :- चर्जार, ब्लूटूथ और पॉवरबैंक अदि समय समय पर लॉन्च करती रहती है और इस बार भी कंपनी ने अपना एक दमदार प्रोडक्ट मार्किट में उतारा है। अगर आप भी किसी पार्टी में साउंड की गुणवत्ता से समझौता नहीं कर सकते तो कंपनी ने ऐसे यूज़र की इस डिमांड को पूरा करने के लिए ‘ROCKER R10 VIVID’ के नाम से शानदार साउंड बार लॉन्च किया है।

Bluei कंपनी के प्रोडक्ट पहले से ही अपनी बेहतर क्वालटी और ज्यादा खूबियों के कारण जाने जाते है Bluei के सेल्स और टेकनोलोजी डाइरेक्टर, अखिलेश चोपड़ा ने खुद इस लॉन्च की घोषणा की है। इस प्रोडक्ट को कंपनी ने पार्टी टूर या कही भी बाहर घूमने वाले हर वर्ग के लोगोँ के लिए अनुकूलित डिजाइन किया है। कंपनी का कहना है कि भारतीय यूजर की मांग को देखते हुए यह प्रोडक्ट को बजट मूल्य में ही लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स…

जाने कुछ खास फीचर

जानकारी के अनुसार इसमें 10W का साउंड आउटपुट दिया गया है जो वॉयरलेस स्पीकर साउंडबार का ऑडियो उन्नत गुणवत्ता वाला ध्वनि प्रदान करता है। जिसे 3D थिएटर साउंड का अनुभव होता है। इसके साथ ही 5W का सराउंड साउंड दिया गया है जो 3D थिएटर साउंड के साथ साथ वाइब्रेट बेस देता है इसमें यूजर को 10 मीटर तक की फ्रेक्वेंसे रेंज मिलती है जिसे यूजर सांग्स चला सकता है।

इसे टीवी या फिर किसी भी उपकरण से आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसमें 1800 mAH की बैटरी मिलती है हालांकि इसमें कोई चार्जर नहीं मिलता। स्पीकर कॉल रिसीव करने के लिए इन-बिल्ड माइक्रोफोन दिया गया है। साउंड बार में यूजर को एफ. एम. के साथ -साथ टीएफ कार्ड और एलईडी लाइट का भी ऑप्शन मिलता है।

जाने ROCKER R10 VIVID की कीमत

कंपनी ने इस प्रोडक्ट को भारतीय यूजर को ध्यान में रखकर बनाया है और जैसे की पहले बताया गया है कि कंपनी ने इसे बजट में ही पेश किया है तो इसका मूल्य 1799 रुपये रखा गया है। और यह अभी सिर्फ काले रंग में ही उपलब्ध है आगे और किसी रंग में आने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़े : स्नैपड्रैगन 8cx Gen 2 के साथ Xiaomi Book S 2-in-1 लैपटॉप लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube