Royal Enfield Super Meteor 650: इन दिनों बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड अपने कई मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि ये सभी मॉडल्स 650cc रेंज में आने वाले हैं और इनमें Super मीटियोर 650 (Super Meteor 650), शॉटगन 650 (Shotgun 650) और स्क्रैम्बलर 650 (Scrambler 650) को रखा गया है। शॉटगन 650 के बारे में पहले ही कईं जानकारी सामने आ चुकी है। अब रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 का ऑफिशियल टीजर सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि इसे 8 नवंबर को ऑटो शो EICMA 2022 में पेश किया जाएगा और इसे क्रूजर बाइक के रूप में लाया जा रहा है।
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 के इंजन में 648cc का ट्विन-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल स्कजता है। यह इंजन 47PS की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए एक स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जा सकता है।
टीजर में नजर आए फीचर्स में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में एलईडी टेललाइट, रियर एंड पर आगे की ओर फेस किए इंडिकेटर्स, पिरेली फैंटम स्पोर्ट्सकॉम्प टायर को देखा जा सकता है। इसके अलावा इस बाइक में सेमी-डिजिटल, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर और फ्यूल इंडिकेटर और कंसोल ट्रिपमीटर देखने को मिल सकता है।
कीमत की बात करें तो आने वाली क्रूजर की कीमत लगभग 3.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) होने की उम्मीद है।
जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पर भी काम कर रही है। इसके प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू हो गई है और इसे 2025 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक के लिए खास प्लेटफॉर्म को तैयार किया है और इसे 250 से 300cc पावर के बीच लाए जाने की उम्मीद है।
Indians in Kuwait: कुवैत की तरक्की में भारतीयों की क्या भूमिका है। वहां कितने भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के…
India News (इंडिया न्यूज), Mathura: मथुरा के बरसाना और बलदेव क्षेत्र में एक प्रेमी युगल…
PM Modi Kuwait Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स…
India News (इंडिया न्यूज), Sanjauli Masjid Update: शिमला की संजौली मस्जिद मामले में बड़ा अपडेट…
Numerology 3: देश में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने…