India News (इंडिया न्यूज़), Redmi 13 5G: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 13 5G लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया है लेकिन इसके बावजूद इसमें दमदार फीचर्स हैं। Redmi ने इसमें दमदार 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया है। अगर आप भी इसे लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसकी बिक्री भारत में शुरू हो गई है।

अगर आप बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Redmi 13 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 12 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। Redmi 13 5G का बैक पैनल ग्लास का बना है, जिस पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।

Wimbledon 2024: नोवाक जोकोविच और लोरेंजो मुसेट्टी के बीच खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

Redmi 13 5G सेल और डिस्काउंट

Redmi 13 5G अब ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर शुरू हो गई है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 13,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 15,499 रुपये में उपलब्ध है। भारत में इसकी बिक्री आज से ही शुरू हो गई है। इसलिए कंपनी ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट भी दे रही है। अगर आप इसे पहली सेल में खरीदते हैं तो बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ आपको 1000 रुपये की छूट भी मिलेगी। Redmi 13 5G को आप तीन कलर वेरिएंट ओसियन ब्लू, पर्ल पिंक और मिडनाइट ब्लैक में खरीद सकते हैं।

Redmi 13 5G के फीचर्स

  • Redmi 13 5G में कंपनी ने 6.79 इंच का पंच होल डिस्प्ले दिया है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है।
  • डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा।
  • Redmi 13 5G को Android 14 पर लॉन्च किया गया है जो HyperOS के साथ मिलकर काम करता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है।
  • ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन एड्रेनो 613 GPU को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।