इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Same Charger For all Types of Phones: यूरोपीय संघ ने गुरुवार को कहा है कि वो स्मार्ट फोन के लिए एक कॉमन चार्जर नियम लागू करेगा । वह स्मार्टफोन के लिए यूएस-बी टाइप केबल को स्टैंडर्ड बनाएगी और एक यूनिवर्सल चार्जर का नियम लागू करेगी। प्रस्तावित कानून के तहत, यूरोपीय संघ में बेचे जाने वाले फोन, टैबलेट, डिजिटल कैमरा, वीडियो गेम कंसोल, हेडसेट और हेडफोन आदि सभी के लिए यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आना होगा।
इस फैसले के बाद अब अलग-अलग ब्रांड के फोन के लिए कई तरह के चार्जर रखने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। आने वाले कुछ महीनों में एव के देशों में एक ही चार्जर से सारे फोन चार्ज होने की संभावना है। हालांकि ये इतना आसान नहीं होगा। भारत में इस तरह की सुविधा मिलने में कुछ साल लग सकते हैं।
हर व्यक्ति के पास होते हैं तीन चार्जर (Same Charger For all Types of Phones)
यूरोपीय आयोग के मुताबिक यूरोपीय यूनियन में रहने वाले हर शख्स के पास कम से कम 3 चार्जर होते हैं। यूरोपीय संघ की इंटरनल मार्किट कमिश्नर थियरी ब्रेटन ने कहा, कि “यह सिर्फ हमारे नागरिकों के जीवन को थोड़ा और आसान बनाने के लिए है।
ताकि वो आसानी से चार्जर का इस्तेमाल कर सकें और इसके लिए अलग कंपनी के अलग चार्जर पर निर्भर ना रहना पड़े, जैसा कि फिलहाल होता है। यूरोप में हर साल लोग अरबों यूरो सिर्फ चार्जर खरीदने में खर्च करते हैं ऐसे में इस फैसले से इलेक्टॉनिक वेस्ट के साथ लोगों का खर्चा भी कम होगा।
वर्तमान में होता इन 6 तरह के चार्जर का इस्तेमाल (Same Charger For all Types of Phones)
- यूएसबी-टाइप A
- यूएसबी-टाइप B
- यूएसबी-टाइप C
- लाइटनिंग केबल
- माइक्रो यूएसबी
- मिनी यूएसबी
Same Charger For all Types of Phones
Also Read : Realme Smart TV Neo भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Connect With Us:– Twitter facebook