Samsung Galaxy A73 5G
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Samsung Galaxy A73 5G : सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A73 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में यह फ़ोन Geekbench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि फोन बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही गीकबेंच सर्टिफिकेशन पर फ़ोन की कुछ मेन स्पेसिफिकेशन भी लीक हुई है। लीक्स की माने तो फ़ोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर होने वाला है। आइए जानते है फ़ोन से जुडी कुछ ख़ास जानकारी।
Galaxy A73 5G में मिलेंगे ये फीचर्स
यह फ़ोन एक प्रीमियम मिडरेंज स्मार्टफोन होने वाला है। इसके साथ ही लीक्स में फ़ोन का मॉडल नम्बर SM-A736B सामने आया है। गैलेक्सी ए73 5जी में हमें स्नैपड्रगन 778G प्रोसेसर की पावर मिलने वाली है। यह एक मिडरेंज प्रोसेसर है। जिसकी क्लॉक स्पीड 1.80GHz है। लीक्स में सामने आए स्कोर्स की बात करें तो डिवाइस ने सिंगल कोर पर्फोमन्स टेस्ट में 778 प्वॉइंट्स का स्कोर किया।
जबकि मल्टी कोर डिपार्टेमेंट में इसका स्कोर 2,913 प्वॉइंट्स हासिल किए । फोन का 8GB RAM वेरिएंट सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ है लेकिन इसका 6GB RAM वेरिएंट भी आने की उम्मीद की जा रही है। फोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है।
Also Read : Best Offers on Poco M4 Pro सस्ते में ऐसे खरीदें ये फ़ोन