India News (इंडिया न्यूज), Samsung Galaxy F55 5G: अगर आप Samsung Galaxy F55 5G के लॉन्च का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार थोड़ा और बढ़ने वाला है। सैमसंग ने फिलहाल इस फोन की लॉन्चिंग डेट टाल दी है, जो 17 मई को होनी थी। सैमसंग ने इस फोन की लॉन्चिंग के लिए नई तारीख तय कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि Samsung अपने Galaxy F55 5G को आज 17 मई को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लॉन्च करने वाला था। कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि यह लॉन्च क्यों टाला गया।

टीजर हुआ रिलीज

Samsung ने हाल ही में Galaxy F55 5G का टीजर जारी किया था। जिसमें यह फोन वेगन लेदर डिजाइन के साथ एंट्री करने वाला था। फिलहाल इसे अभी लॉन्च नहीं किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सैमसंग ने इस फोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन को 5000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 6.7 इंच सुपर AMOLED पैनल के साथ 27 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

Mr and Mrs Mahi के मेकर्स ने Janhvi Kapoor की कड़ी मेहनत का वीडियो किया जारी, कई बार घायल हुई थी एक्ट्रेस -Indianews

इस दिन लॉन्च होगी फोन

Samsung Galaxy F55 5G अब 27 मई को लॉन्च होगा। जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने ट्वीट कर इस फोन की कीमत के बारे में संकेत दिए थे। सैमसंग ने अपने ट्वीट में बताया कि इसकी शुरुआती कीमत 2X999 रुपये हो सकती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन 20 हजार रुपये से 29,999 रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है।

Hair Loss: क्या आपके भी झड़ते हैं बाल? जानिए इसके 5 कारण-Indianews