इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Samsung Galaxy M52 5G भारत में मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है। Amazon Great Indian Festival सेल में यह फोन स्पेशल डिस्काउंट पर आप खरीद सकते है । Samsung का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778g प्रोसेसर से लैस है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन 7.4mm मोटा है। फोन में डॉल्बी अटॉमस साउंड सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy M52 5G Specifications
Samsung Galaxy M52 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 पर काम करता है। फोन में 6.7 इंच की FHD+ सुपर डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 8GB तक की RAM दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।
Also Read : Indian Apps: फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप को टक्कर देंगे ये भारतीय एप
इसके साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा सेंसर है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कहा गया है कि फोन सिंगल चार्ज पर 48 घंटे तक का टॉक-टाइम या फिर 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है।
फोन का डायमेंशन 164.2×76.4×7.4mm और भार 173 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।
Samsung Galaxy M52 5G price in India
Samsung Galaxy M52 5G की कीमत भारत में 29,999 रुपये है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है। हालांकि, Samsung Galaxy M52 5G फोन Amazon Diwali sale के दौरान स्पेशल इंट्रोडक्टरी कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें 6 जीबी वेरिएंट को 26,999 रुपये में और 8 जीबी वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Also Read : Best Phone Under 20K
Connect With Us:– Twitter facebook