इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung की अपकमिंग Galaxy S22 सीरीज को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। इस फोन के फीचर्स, डिजाइन और कैमरा को लेकर लगातार कोई न कोई लीक सामने आ रहे हैं। वही ऐसी ख़बरें भी आ रही है की Samsung Galaxy S22 Ultra जल्द लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन के बारे में ऑनलाइन जानकारी लीक की गई है। सैमसंग के नए फ्लैगशिप में एस पेन सपोर्ट शामिल हो सकता है। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में भी कर्व्ड डिस्प्ले दिखाई देता है। यह फोन गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की तुलना में अधिक सपाट होगा। इस स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा होने की जानकारी दी गई है।
लीक्स में सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा कुछ फोटोज सामने आई है । इसमें जानकारी दी गई है कि सैमसंग अपनी गैलेक्सी नोट सीरीज का अपडेट वर्जन लेकर आ रहा है। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में कर्व्ड किनारों के साथ होल-पंच डिस्प्ले है। वहीं एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि नया फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा।
Specifications of Samsung Galaxy S22 Ultra
गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। FrontPageTech.com पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर कैमारा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर, टेलीफोटो लेंस के साथ 10MP का सेंसर और पेरिस्कोप के साथ 10MP का सेंसर शामिल किया गया है। 10x टेलीफोटो कवरेज के साथ लेंस भी दिया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में S पेन के लिए एक स्लॉट का सुझाव देती है। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को अगले साल फरवरी में लॉन्च किए जाने का अनुमान है। हालाकि सैमसंग ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Also Read : Samsung Galaxy Tab A8 जल्द हो सकता है लॉन्च, लीक्स में सामने आई स्पेसिफिकेशनस
Also Read : Huawei Foldable Phone : Huawei जल्द लॉन्च कर सकता है अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन
Also Read : Whatsapp Features 2021 : वॉट्सएप के वेब वर्जन में आए ये कमाल फीचर्स
Also Read : Realme Electric Scooter : रियलमी जल्द लाएगा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Connect With Us: Twitter Facebook