India News (इंडिया न्यूज), Samsung Galaxy S24 FE: अगर आप सैमसंग के दीवाने हैं और कंपनी का नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग जल्द ही मार्केट में अपनी फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी S24 में एक सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च कर सकता है। इस फोन के बारे में काफी समय से लीक्स सामने आ रहे हैं। हाल ही में Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स डीटेल्स सामने आए थे लेकिन अब इसकी लॉन्च डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
Samsung Galaxy S24 FE कंपनी की गैलेक्सी S24 सीरीज का हिस्सा होगा। इसमें आपको गैलेक्सी एस24 जैसे ही दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं लेकिन खास बात यह है कि इसकी कीमत सीरीज के दूसरे फोन के मुकाबले काफी कम होगी। गैलेक्सी S24 एफई को लेकर आई नई रिपोर्ट में इसकी ग्लोबल लॉन्च डेट की जानकारी दी गई है।
जल्द लॉन्च हो सकता है फोन
आपको बता दें कि अभी तक सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी S24 एफई के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी गैलेक्सी S24 एफई को अक्टूबर महीने में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले लगभग इसी समय Galaxy S23 FE को लॉन्च किया था। लीक्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को AI फीचर्स के साथ पेश कर सकती है।
Samsung Galaxy S24 FE के संभावित फीचर्स
- Samsung Galaxy S24 FE में कंपनी 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है।
- डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास VIX का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है।
- इस प्रीमियम स्मार्टफोन को Exynos 2400 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
- Samsung Galaxy S24 FE में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। दूसरा और तीसरा सेंसर 12+8 मेगापिक्सल का होगा।
- सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4565mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।
Sawan Somvaar: क्या रक्षाबंधन के दिन रखना चाहिए सावन के आखिरी सोमवार का व्रत? जानिए क्या है नियम