India News (इंडिया न्यूज), Samsung Galaxy M55s 5G: सैमसंग ने चीनी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। कंपनी ने भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो 50MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स के साथ आता है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को Galaxy M55s 5G के नाम से पेश किया है। इससे पहले सैमसंग ने इस सीरीज में Galaxy M55 5G लॉन्च किया है। साउथ कोरियन कंपनी का यह फोन 26 सितंबर से शुरू होने वाली सेल में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा।
क्या है इस फोन की कीमत?
सैमसंग ने इस फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन को आप दो कलर ऑप्शन थंडर ब्लैक और कोरल ग्रीन में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दे रही है। 26 सितंबर को इस फोन को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
दुनिया भर में बजा भारतीय प्रधानमंत्री का डंका, अब PM Modi के साथ अमेरिका से भारत आएगी ये अप्सरा
सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G के फीचर्स
- सैमसंग का यह फोन 6.67 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
- फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है।
- गैलेक्सी M55s के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में OIS फीचर के साथ 50MP का कैमरा मिलेगा।
- इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा।
- इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।
- सैमसंग के इस फोन में डुअल रिकॉर्डिंग फीचर हो सकता है, जिसमें फ्रंट और बैक कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।
- गैलेक्सी M55s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है।
- फोन 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन की रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग फीचर दिया गया है।
- सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित OneUI 6.0 पर काम करता है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
भारत में पैर पसार रहा कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक ये वायरस, अफ्रीका में मचा रहा है आंतक