इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Simple One Electric Scooter: सिंपल एनर्जी कंपनी ने अपना नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पहले वाले की तुलना में अधिक होने वाली है। कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त को अपने सिम्पल वन इलैक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। और दावा किया था कि ये सिंगल चार्ज में 236km तक जा सकता है। अब कंपनी का दावा है कि अब आपको सिंगल चार्ज में यह 300km से अधिक दूर जाने का विकल्प मिलेगा। कंपनी इस स्कूटर की डिलिवरी जून 2022 से शुरू करने जा रही है।
कंपनी ने ट्वीट करके बताया है कि सिंपल वन इलैक्ट्रिक स्कूटर के साथ ग्राहकों को 4.8kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें 3.2 kWh की बैटरी होती है जबकि 1.6 kWh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है। इससे ग्राहकों को 236km तक की रेंज मिल्ट है लेकिन अब ग्राहक 2 रिमूवेबल बैटरी के विकल्प को चुन सकेंगे जिससे गाड़ी की टोटल बैटरी क्षमता 6.4kWh हो जाएगी और उन्हें सिंगल चार्ज में 300km से अधिक रेंज मिलेगी।
236km रेंज वाले सिंपल वन की एक्स-शोरूम कीमत Rs 1.09 लाख रखी गई है लेकिन अगर कोई ग्राहक इसे 300km से अधिक रेंज वाले बैटरी पैक के साथ खरीदता है तो उसे करीब आरएस 36000 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इससे सिंपल वन की कीमत Rs 1,44,999 हो जाएगी। हालांकि, इस कीमत पर FAME 2 और राज्यों की सब्सिडी अलग से मिलेगी। ऐसे में ग्राहकों को यह स्कूटर करीब सवा लाख रूपये में मिलेगा।
India News CG(इंडिया न्यूज़),Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर से लगी…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: कर्नाटक के दावणगेरे जिले में SBI बैंक की एक शाखा से…
Neutron Bomb: न्यूट्रॉन बम एक प्रकार का परमाणु बम है, जिसे न्यूट्रॉन विखंडन उपकरण के…
आटे में ये 2 बीज मिलाकर बना लें रोटियां, Diabetes का होगी जड़ से खत्म,…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Ara News: बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने बहन की डोली उठने…
India Secret Military Bases: भारत की यह रणनीति दर्शाती है कि वह अपने सैन्य और…