HIGHLIGHTS
- 300km तक नॉन स्टॉप चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सिंगल चार्ज में मिलेगी शानदार रेंज
- करीबन सवा लाख रूपये में आप लेजा सकते है इसे अपने घर
Simple One Electric Scooter
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Simple One Electric Scooter: सिंपल एनर्जी कंपनी ने अपना नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पहले वाले की तुलना में अधिक होने वाली है। कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त को अपने सिम्पल वन इलैक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। और दावा किया था कि ये सिंगल चार्ज में 236km तक जा सकता है। अब कंपनी का दावा है कि अब आपको सिंगल चार्ज में यह 300km से अधिक दूर जाने का विकल्प मिलेगा। कंपनी इस स्कूटर की डिलिवरी जून 2022 से शुरू करने जा रही है।
इस स्कूटर में कैसे मिलेगी 300KM की रेंज
कंपनी ने ट्वीट करके बताया है कि सिंपल वन इलैक्ट्रिक स्कूटर के साथ ग्राहकों को 4.8kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें 3.2 kWh की बैटरी होती है जबकि 1.6 kWh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है। इससे ग्राहकों को 236km तक की रेंज मिल्ट है लेकिन अब ग्राहक 2 रिमूवेबल बैटरी के विकल्प को चुन सकेंगे जिससे गाड़ी की टोटल बैटरी क्षमता 6.4kWh हो जाएगी और उन्हें सिंगल चार्ज में 300km से अधिक रेंज मिलेगी।
Simple one Electric Scooter Price
236km रेंज वाले सिंपल वन की एक्स-शोरूम कीमत Rs 1.09 लाख रखी गई है लेकिन अगर कोई ग्राहक इसे 300km से अधिक रेंज वाले बैटरी पैक के साथ खरीदता है तो उसे करीब आरएस 36000 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इससे सिंपल वन की कीमत Rs 1,44,999 हो जाएगी। हालांकि, इस कीमत पर FAME 2 और राज्यों की सब्सिडी अलग से मिलेगी। ऐसे में ग्राहकों को यह स्कूटर करीब सवा लाख रूपये में मिलेगा।
Simple One Electric Scooter
Connect With Us : Twitter Facebook